तीन अप्रैल को इंटर व स्नातक में उत्तीर्ण बेटियों के खाते में प्रोत्साहन राशि
शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में घोषणा की इंटर और स्नातक में उत्तीर्ण होने वाली बेटियों के खाते में 3 अप्रैल को डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का शिल्पकार बताते हुए कहा कि महान सम्राट अशोक के बाद बिहार में विकास कार्यों के लिए नीतीश कुमार को सदा याद किया जाएगा। बिहार की तमाम विकास कार्य और उपलब्धियां नीतीश कुमार की देन है।