BRABU Part 2 Exam Date 2023 BA B.SC B.COM QUESTION BANK PURCHASE LINK – CLICKTODAY WEBSITE

परीक्षा में देरी पर विवि पहुंची छात्राओं ने जताया आक्रोश

मुजफ्फरपुर BRA BIHAR UNIVERSITY – सर, मजबूरी में लॉकडाउन में यहां नामांकन लिया। नहीं पता था कि आगे का रास्ता ही ब्लॉक हो जाएगा। दूसरे विवि में पढ़ रही हमारे साथ की अन्य छात्राएं ग्रेजुएट हो गई और हम पार्ट-2 की परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को बीआरए बिहार विवि पहुंची छात्राएं अधिकारियों से गुहार लगा रही थीं।

एमडीडीएम, आरबीबीएम एमएसकेबी समेत विभिन्न कॉलेजों से पहुंची छात्राओं ने परीक्षा नहीं होने पर आक्रोश जताया। कहा कि वे सत्र 2020-23 की छात्राएं हैं। इस साल | हमारी अंतिम वर्ष की परीक्षा होनी चाहिए थी और हाल यह है कि पार्ट 2 की भी परीक्षा नहीं हुई है। मनीषा, रजिया, नेहा समेत अन्य छात्राओं ने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर में मार्च में पार्ट-2 की परीक्षा का शिड्यूल तय किया गया है। महीना खत्म होने को है और दूर-दूर

तक परीक्षा की तिथि का पता नहीं है।

अधिकारी बस इतना कहते हैं कि परीक्षा जल्द ली जाएगी। छात्राओं ने कहा कि पार्ट-2 की कक्षाएं हमारी अक्टूबर 22 में ही खत्म हो चुकी हैं। फॉर्म भराया जा चुका है। हमलोग परीक्षा लेने की गुहार लेकर कॉलेज से विवि तक का चक्का काट रही हैं। विवि अधिकारियों के अनुसार आठ कॉलेज की पार्ट-1 की स्पेशल परीक्षा 27 मार्च से होनी है। 12 अप्रैल तक इनकी परीक्षा होगी। इसके बाद ही दोनों सत्र की एक साथ पार्ट-2 की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर यह स्पेशल परीक्षा ली जा रही है। पार्ट-2 की परीक्षा अप्रैल में ली जाएगी।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x