स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा जून में, इसी महीने भरा जायेगा फॉर्म
मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकित छात्रों की प्रथम वर्ष की परीक्षा जून में होगी. मई के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा फार्मरही है. परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि इस सत्र के छात्रों •का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। अब फॉर्म भराने के साथ ही अगले महीने परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि इस महीने ही परीक्षा भरा जायेगा. इसकी तैयारी चल लेने की योजना था, लेकिन दूसरे पखवारे में 44 केंद्रों पर द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी. केंद्र खाली नही होने के कारण अगले महीने प्रथम वर्ष की परीक्षा ली जायेगी. प्रो डे ने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के बाद स्नातक का सत्र पटरी पर आ जायेगा |