परीक्षा नियंत्रक से बोले छात्र- परीक्षा बार-बार तिथि बदलने से हो रहा तनाव :-

 छात्रों ने एक सप्ताह में रिजल्ट जारी करने 

समय से परीक्षा परिणाम नहीं आने एवं परीक्षा तिथि में बार-बार बदलाव से छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर कहा कि स्नातक और पीजी की परीक्षाओं की तिथि में लगातार फेरबदल से तैयारी पर असर पड़ता है। परिषद के महानगर मंत्री अभिनव राज परीक्षा नियंत्रक से स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट-2 का रिजल्ट एक सप्ताह में घोषित करने की मांग की। कहा कि समय से परीक्षाएं होतीं तो अब तक छात्र थर्ड पार्ट की परीक्षा दे दिए होते। लेकिन, छात्रों का सेकेंड पार्ट भी क्लीयर नहीं हुआ है। छात्र मानसिक तनाव झेल रहे हैं। साल बर्बाद होने से कैरियर खराब हो रहा है। महानगर सह मंत्री शिवांशु सिंह ने कहा कि सत्र पहले से ही विलंब चल रहा है। छात्र का भविष्य अंधेरे में है। जिला संयोजक दीपांकर गिरी ने कहा कि रिजल्ट की तिथि बार-बार न बढ़ाई जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभात मिश्रा, पुष्कर सिंह, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रविभूषण शुक्ला, रणविजय नारायण सिंह, रजनीश कुमार आदि शामिल थे।