मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नये पोर्टल पर 30 अक्तूबर तक रिजल्ट अपलोड किया जा सकेगा. विश्वविद्यालय के स्तर से पहले ही महाविद्यालय का नाम, संचालित कोसं और एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 तक प्रकाशित रिजल्ट अपलोड किया गया है. अब एक अप्रैल 2023 के बाद प्रकाशित रिजल्ट अपलोड किया जाना है. इसको लेकर उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा है. कहा है कि एक अप्रैल 2023 से 30 सितंबर 2023 तक प्रकाशित परीक्षाफल 30 अक्तूबर तक पोर्टल पर अपलोड किया जाये. इसके साथ ही पूर्व में छूटे हुए प्रकाशित परीक्षाफल और सरकार से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम को जोड़ने के लिए भी कहा गया है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2019- 22 का रिजल्ट इस साल अप्रैल में आया था. विश्वविद्यालय के 39 संबद्ध, तीन गवर्नमेंट और 17 स्थायी संबंधन वाले कॉलेजों से मान्यता वाले विषयों में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को योजना के तहत 50 हजार रुपये की राशि मिलेगी