पीजी का परिणाम आज होगा जारी
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी सत्र 2021-23 के चौथे सेमेस्टर का परिणाम शनिवार को जारी नहीं हो सका. परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि तीन विषयों का परिणाम लगभग तैयार था. दो बड़े कॉलेजों ने इंटरनल का अंक नहीं भेजा था.
देर शाम तक इंतजार के बाद जब कॉलेज की ओर से अंक नहीं भेजा गया तो परिणाम को रोक दिया गया है. अंक भेजने के बाद रविवार को परिणाम जारी होने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि इन दोनों कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. ऐसे में इन्हें छोड़कर परिणाम जारी करने की स्थिति में अधिक विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग हो जाता. ऐसे में एक दिन बाद परिणाम जारी किया जाएगा.
BRABU PG 4th Sem Result LINK | https://brabu.net/result/pg42123/result.php |