Bihar University part 3 Exam

Bihar University Tdc part 3 admit card 2022-25 बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर की ओर से टीडीसी पार्ट 3 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है छात्र अपने महाविद्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ध्यान रहे एडमिट कार्ड लेने के लिए आपको कॉलेज आईडी रजिस्ट्रेशन स्लिप पार्ट 3 फीस पेमेंट चालान इत्यादि डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं ।

अब हर रोज एडमिट कार्ड के ऊपर लिखा जाएगा सब्जेक्ट का नाम परीक्षा के तिथि कॉफी का नंबर और निरीक्षक के नाम ।

Bihar University Part 3 Admit card

19 अगस्त से कॉलेज में दिया जाएगा एडमिट कार्ड:

 

आपको बता दे कि स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट 3 परीक्षा का एडमिट कार्ड कॉलेजों को ऑनलाइन भेजा दिया गया है छात्र एवं छात्राओं को 19 अगस्त 2024 से कॉलेज इसे डाउनलोड कर प्राचार्य से Signature और मोहर करवाने के बाद परीक्षार्थियों के बीच वितरित करेंगे।

 

3 सितंबर तक होगी परीक्षा

 

बता दे कि स्नातक सत्र 2022-25 पार्ट 3 का परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी जो 3 सितंबर 2024 तक होगी वही परीक्षा के लिए विषयों को ए से डी तक चार ग्रुपों में बांटा गया है।

अब छात्र एवं छात्राएं लेमिनेशन एडमिट कार्ड के ऊपर नहीं कर सकेंगे ज्यादा जानकारी के लिए अपने महाविद्यालय से अवश्य संपर्क करें !

अंडरटेकिंग फॉर्म केवल वैसे छात्र-छात्राओं के लिए है जिनका रिजल्ट पार्ट 1 या फिर पार्ट 2 में पेंडिंग है तो उन्हें अंडरटेकिंग फॉर्म भरकर के महाविद्यालय में जमा करना होगा और यह शपथ लेना होगा की पेंडिंग क्लियर होने के बाद अगर उनका रिजल्ट फेल होता है तो उनका पार्ट 3 परिणाम निरस्त कर दिया जाए ।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देशः

परीक्षार्थी को नियत समय से आधा घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाना है।काई यवेटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक) अनिवार्य रूप से परीक्षा 2. परीक्षार्थी वो अपने साथ फोटो सहित मूल (Original) पहचान पत्र या आधार काई केन्द्र पर लाना अनिवार्य अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

काई यवेटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक) अनिवार्य रूप से परीक्षा 2. परीक्षार्थी वो अपने साथ फोटो सहित मूल (Original) पहचान पत्र या आधार काई केन्द्र पर लाना अनिवार्य अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

परीक्षा प्रारम्भ लेने के आधे घंटे के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने नहीं दिया जाएगा और वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।

परीक्षा का समय समाप्त हो जाते ही अय्य लिखना समाप्त करने पर परीक्षाथी को अपनी उत्तर पुस्तिका कक्ष के प्रधान निरीक्षक को देना होगा किसी भी दशा में उत्तर पुस्तिका डेस्क पर न जाय और न उसे परीक्षा भवन बाहर निकाला जाए।

जो उत्तर पुस्तिक्त एक बार संौंपी जा चुकी है, यह किसी भी दशा में परीक्षार्थी को लौटायी नहीं जायेगी।

प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए एक निर्दिष्ट सीट का प्रबंध रहेगा जिस पर उसके प्रवेश पत्र में अंकित संख्या लिखी होगी।

परीक्षार्थी अपने निर्देष्ट स्थानों पर बैठे जो परीक्षार्थी परीक्षा में दूसरे की सहायता करता या किसी प्रकार से अवैध सहायता लेने की चेष्ठ करता हुआ अथवा परीक्षा में अनु‌चित लाभ के लिए अन्य उपाय करता हुआ पाया जायेगा, वह परीक्षा से निष्लसित कर दिया जायेगा।

परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाना येजित है पाये जाने की स्थिति में मोबाईल को जब्त कर परीक्षा थी को निष्कासित कर दिया जायेगा।

जो परीक्षार्थी भवन में अवैध उपायों का उपयोग करते हुए पाये जायेंगे उन्हें नियमानु‌सार दण्डित किया जायेगा इतर लिखता पारम्भ करने से पहले प्रत्येक पूरीक्षार्थी लेखना है परन्तु। के लिये अपनी उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर अपना नामांक तथा ना है।

परीक्षार्थीयों को चेतावनी दी जाती है कि जिस उत्तर पुस्तिका में केन्द्र नामाक और पंजीयन संख्या स्पष्ट रूप से लिखी नहोगी उसे जाँचा नहीं जाएगा।

यदि कोई परीक्षायी अपनी उत्तर पुस्सिवर में कोई आपतिजनक या अनुचित बात लिखने का अपराधी पाया जायेगा तो उसका नाम विश्वविद्यालय में उचित कारवाई के लिए भेज दिया जाएगा।

परीक्षाकक्ष से प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्र के सिवा और कोई कागजपत्र बहर ले जाना परीक्षार्थीयों के लिए वर्णित है।

परीक्षाकक्ष के प्रधान निरीक्षक के आदेश पर परीक्षार्थी के लिए अपेक्षित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।

प्रश्न-पत्र बांटने के बाद एक घंटा तक किसी को अपती उत्तर पुस्तिका बापूस नहीं करने दी जायेगी।

प्रधान निरीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समासि के पहलै न तो कोई अपनी सीट खेड़ेगा और न परीक्षा-कक्ष से बाहर जायेगा।

यदि अभ्यर्थी की फोटो अस्पष्ट त्रुटियुक्त है, तो यह Admit Card किसी भी अवस्था किसी भी अवस्था में मान्य नहीं होगा।

अभ्यर्थी यरे केंद्र के कैा धीक्षक सहायक केंद्राधीक्षक एवं कक्ष निरीक्षकों के निर्देशों या सर्वथा अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

आभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका कक्ष निरीक्षक के हाथ में सोपे बिना परीक्षा कक्ष के बाहर नहीं जा सकेगा।

परीक्षा में किसी प्रकार की पाठ्य पुस्तक / सहायक पुस्तक / मोबाइल / कैलकुलेटर इत्यादि नहीं लायी जा सकती है ऐसा पाए जाने पर केंद्राध्यक्ष को छात्रों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने का अधिकार होगा।

परीक्षा कक्ष में अशांति उत्पन्न करने वाले विद्यार्थी नियमानुसार दंड के भागी होंगे।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x