BRABU PG Admission Apply Online 2025-27
Bihar University PG Admission 2025 Link
पीजी की 11 हजार सीटें, दाखिले को आज से आवेदन
बीआरएबीयू में पीजी के 11 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. छात्र 10 जनवरी तक यूएमआईएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो.
आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि यह दो वर्षीय पीजी कोर्स का अंतिम बैच होगा. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों के विकल्प के आधार पर विभाग और कॉलेज आवंटित किए जायेंगे. विश्वविद्यालय का लक्ष्य जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर फरवरी से कक्षाएं शुरू करने का है. उधर, कई कॉलेजों ने नए विषयों की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया है.
2025-27
PG Admission
(M.Sc,M.A,M.Com)
पीजी में Admission के लिए आवेदन करने का पोर्टल आज से 10 जनवरी तक खुला हुआ रहेगा। जो भी Admission के लिए ईच्छुक होगे।वे निर्धारित समय में Apply कर लेंगे।
Apply Link👇:-
| Registration Link PG (MA M.SC M.COM) | https://umis.brabu.ac.in/Home/Signup |
