Bihar University Muzaffarpur PG Admission 1st Merit List 2025-27
दाखिले से पहले रोस्टर के आधार पर तैयार होगी मेरिट लिस्ट, कटऑफ भी जारी होगा
- 22562 छात्रों ने किया है आवेदन
सबसे ज्यादा आवेदन हिंदी, इतिहास, जूलॉजी जैसे विषयों में आए
बीआरए बिहार विवि में पीजी सत्र 2025-27 में दाखिला 27 जनवरी से शुरू होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप संह का कहना है कि कुलपति से आदेश लेने के बाद दाखिले की बक्रिया शुरू की जाएगी।
दाखिले की प्रक्रिया 10 फरवरी तक चलेगी। पीजी में नामांकन के ब्लए 22 हजार 562 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा आवेदन हिंदी, इतिहास, जूलॉजी जैसे विषयों में आए हैं। पीजी में 11 हजार सीटों पर दाखिला लिया जाना है। पीजी में दाखिले से पहले रोस्टर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसके बाद कटऑफ भी जारी किया जाएगा। पीजी में दाखिले के लिए दो मेरिट लिस्ट निकलने की उम्मीद है। छात्रों को दाखिले के समय स्नातक के सारे दस्तावेज व आधार कार्ड लेकर पहुंचना होगा। दस्तावेज में गड़बड़ी पाए जाने पर छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।
| PG 1st Merit List Link | Soon |

