पार्ट-3 की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू :-

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में बुधवार से स्नातक पार्ट-3 की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ। मूल्यांकन निदेशक डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि अभी इतिहास विषय की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ है। बाकी विषय की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द शुरू करा दिया जाएगा। अब तक विभिन्न विषयों के कुल 409 परीक्षकों ने ज्वाइन किया है। परीक्षकों को ज्वाइन करने के समय अपने कॉलेज से रिलीविंग लेटर निश्चित रूप से लाना है। बताया कि मूल्यांकन कार्य सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस बीच मूल्यांकन निदेशक और परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने परीक्षा भवन की व्यवस्था का जायजा लिया। लाइट, जल, पंखा एवं बैठने की समुचित व्यवस्था के बारे में जाना । बताया कि कुल 600 परीक्षकों की बैठने की समुचित व्यवस्था कर ली गई है।