सूचना दिनांक 08/04/2023 को आयोजित बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा CET B.Ed. 2023 के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का उत्तर कुंजी (Answer Key) संग्लाग्न है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो, तो वे प्रमाणिक साक्ष्य के साथ दिनांक 10/04/2023 को मध्यरात्रि (11:59:59 बजे) तक Email Id – cetbed2023@gmail.com पर भेजेंगे। समय-सीमा के पश्चात् अथवा प्रमाणिक साक्ष्य के बिना भेजे गए आपत्ति पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जाएगा।