Bihar University TDC Part 2 Special Exam Result Declared 2025 :-

Check Result Now – https://brabu.net/tdc22425spl_result.php

BRABU Part-3 Exam  21 से  90 हजार विद्यार्थी देंगे पेपर

बीआरएबीयू स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट-3 की परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें लगभग 90 हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे. यह विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय स्नातक कोर्स की अंतिम परीक्षा होगी, जिसमें पिछले सत्रों के अनुत्तीर्ण विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे. परीक्षा को लेकर पहले 9 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी करने की योजना थी, लेकिन कई कॉलेजों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा न करने के कारण इसमें देरी हुई. परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने बताया कि परीक्षा फॉर्म की जांच की जा रही है और दो-तीन दिनों के भीतर एडमिट कार्ड कॉलेजों को भेज दिए जाएंगे.

पात्रता को लेकर नियम कड़े – इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ सख्त नियम लागू किए गए हैं. जिन छात्रों का पार्ट-1 या पार्ट-2 का रिजल्ट किसी भी कारण से लंबित है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी तरह, स्नातक पार्ट-2 की स्पेशल परीक्षा में शामिल हुए वे छात्र ही पार्ट-3 की परीक्षा दे पाएंगे, जो उसमें सफल होंगे. फेल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. डॉ. राम कुमार के अनुसार, स्नातक पार्ट-2 स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद ही पार्ट-3 के एडमिट कार्ड तैयार होंगे. इस बार परीक्षा के लिए केवल अंगीभूत और अनुदानित कॉलेजों को ही केंद्र बनाया गया है.

 

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x