MUKHYAMANTRI KANYA UTTHAN YOJNA

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन का खुलेगा पोर्टल

छात्रवृत्ति के लिए सोमवार से छात्राएं कर सकेंगी आवेदन

5.65 लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट किये गये अपलोड

एक नजर में योजना

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2018 से अब तक 6,63,908 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिली.

50 हजार रुपये के हिसाब से वर्ष 2021-2024 तक 192000 और 2024-2025 में 188341 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गयी है.

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सोमवार से पोर्टल खोला जा रहा है. इस पोर्टल पर केवल वे ही छात्राएं आवेदन कर सकेंगी, जिनके शिक्षा विभाग के पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड किये गये हैं. पारंपरिक विश्वविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थाओं ने 5.65 लाख स्नातक पास छात्राओं के रिजल्ट संबंधित पोर्टल पर अपलोड किये हैं. ये रिजल्ट विश्वविद्यालयों ने अपलोड किये हैं. इसकी आधिकारिक सूचना जल्द ही जारी होगी.

स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से आवेदन के लिए एक सप्ताह में पोर्टल खुलेगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पोर्टल की सुरक्षा ऑडिट भी जल्द होगी। ऑडिट के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है, इसलिए अब पोर्टल खोलकर आवेदन लेना शुरू हो जाएगा।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से छात्राओं के आधार जांच की अनुमति अभी नहीं मिली है। अगले महीने के प्रारंभ में आधार जांच की अनुमति मिल सकती है। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले छात्राओं को 50-50 हजार रुपये उनके खाता में उपलब्ध करा दिये जाए। लगभग पांच लाख छात्राओं को इस योजना के तहत राशि मिलनी है।

ALL IMPORTENT LINKS FOR KANYA UTTHAN YOJNA 50K :-

Bihar Awasiya online download DOWNLOAD AAWASIYE
All List of College 2024 COLLEGE LIST CHECK
List of College Course 2024 CHECK NOW
NAME RECORD CHECK IN LIST http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
Apply Direct link Check Now
Form Finalize LINK 👉
 FINALIZE AND EDIT FORM
Print Acknowledgement Status Print and View
CHECK STATUS http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
GET ID Password http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
DBT Check (Seeding) CHECK NOW
Join WhatsApp Channel Follow Now On Whatsapp

 

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x