Medhasoft Snatak Pass 50000

नमस्कार आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास 50000 राशि को लेकर जिन छात्राओं ने आवेदन अपना कर लिया है परफॉर्म वेरीफाइड नहीं दिख रहा है तो उन छात्राओं को लगभग एक महीने इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि विभाग के तरफ से यह जानकारी प्राप्त हुई है जब तक सभी छात्राओं का फॉर्म सफलतापूर्वक नहीं भरा जाएगा तब तक डिपार्टमेंट वेरिफिकेशन शुरू नहीं हो सकेगा हालांकि कुछ आंतरिक जांच जो है चल रही है जिसके पूरा होते ही सब कुछ ठीक रहा तो 15 सितंबर से सभी छात्राओं का फॉर्म वेरीफाई होना शुरू हो जाएगा और इस वर्ष 2025 में स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्रI का कोई भी बैंक खाता नहीं मांगा गया है इसका मतलब छात्र के खाते में पैसे डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होंगे छात्राओं को कोई एक बिहार राज्य का बैंक खाता डीबीटी से लिंक करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा उनके खाते में 50000 की राशि क्रेडिट नहीं हो पाएगी साथ ही छात्राओं को यह भी सलाह दी गई है कि छात्रI समय-समय पर अपना डीबीटी चेक करते रहे पिछले वर्ष कई छात्राओं का डीबीटी इन एक्टिव होने की वजह से पेमेंट स्टेज पर जाकर के पेमेंट रिजेक्ट हो गया था इसलिए आप सभी छात्राएं अपना डीबीटी चेक करें ऑनलाइन के माध्यम से साथ ही अपने फार्म का स्टेटस हर एक हफ्ते पर चेक करते रहे ।

ऐसी छात्राओं का फॉर्म होगा रिजेक्ट :-

जिन छात्राओं ने फॉर्म भरते समय अपना गलत उत्तर अपलोड किया या गलत जानकारी भर दी है तो उन छात्रों का फॉर्म वेरिफिकेशन के दौरान रिजेक्ट होगा लगभग अनुमान यह लगाया जा रहा है की एक लाख फॉर्म रिजेक्शन में जाएंगे जिसका कारण यह है कि छात्राओं को आवासीय प्रमाण पत्र का नंबर इस तरह से भरना था BRCCO/YEAR/……… लेकिन छात्राओं ने केवल अंतिम के नंबरों को भरा है जिसके वजह से उनके फॉर्म रिजेक्ट होने के चांसेस हैं साथ ही रिजेक्ट होने के बाद छात्राएं दोबारा से आवेदन कर पाएंगे विभाग के तरह से पहले ही कहा गया था कि ब्लॉक लेवल का आवासीय प्रमाण पत्र लगेगा, जिन छात्रों का मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपडेट नहीं था वैसे छात्राओं का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर को ही जो है उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से जोड़ दिया गया है आने वाले समय में छात्राओं को लॉगिन आईडी विभाग के तरफ से प्राप्त होगा जो की छात्रा के दिए गए मोबाइल नंबर साथी ईमेल पर प्राप्त होगा।

Aadhar Verification:-

अभी तक की जानकारी के अनुसार छात्रा के आधार कार्ड से छात्रा का केवल नाम और डेट ऑफ बर्थ जांचा जाता था, स्नातक पास 50000 राशि के लिए इस बार वेरीफिकेशन (BAAF) के द्वारा किया जाएगा – “बीएएएफ” का तात्पर्य बिहार आधार प्रमाणीकरण फ्रेमवर्क से है, जो भारतीय राज्य बिहार में एक प्रणाली है जो सरकारी योजनाओं के लिए लाभार्थियों को सत्यापित करने के लिए आधार का उपयोग करती है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता बढ़ती है ।

छात्राओं के खाते में तीन से 6 महीने के अंदर राशि प्राप्त होगी यह राशि छात्रा के सभी डाटा वेरिफिकेशन के बाद उनके खाते में क्रेडिट की जाएगी सब प्रथम छात्रा का आवासीय मतलब रेजिडेंट सर्टिफिकेट वेरीफाई किया जाएगा उसके पश्चात उनके नाम उनके पिता का नाम उनकी जन्मतिथि उनका बैंक खाता जांच करने के बाद ही उन्हें लोगिन ईद प्रोवाइड किया जाएगा इसके उपरांत छात्र को लोगों करते हुए अपने फार्म को फाइनलाइज ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा फार्म फाइनलाइज होने के बाद छात्र का फॉर्म स्टेटस वेटिंग फॉर यूनिवर्सिटी अप्रूवल दिखेगा इस आखिरी स्टेज में विश्वविद्यालय वेरीफाई करेगी की छात्रा का Data सही है या नहीं छात्रा ने रजिस्ट्रेशन के वक्त जो मार्कशीट अपलोड किया था उसकी जांचI जाएगा उसके उपरांत फॉर्म को वेरीफाई करते हुए आगे की ओर हेड क्वार्टर में भेज दिया जाएगा LAST स्टेज पर हेड क्वार्टर छात्र का पेमेंट लिस्ट तैयार करेगी और छात्र के खाते में 50000 की राशि क्रेडिट करेगी |

ALL IMPORTENT LINKS FOR KANYA UTTHAN YOJNA 50K :-

Bihar Awasiya online download DOWNLOAD AAWASIYE
All List of College 2024 COLLEGE LIST CHECK
List of College Course 2024 CHECK NOW
NAME RECORD CHECK IN LIST http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
Apply Direct link Check Now
REGISTRATION LINK http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
Print Acknowledgement Snaatak2021
CHECK STATUS http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
GET ID Password http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
DBT Check (Seeding) CHECK NOW
Join WhatsApp Channel Follow Now On Whatsapp

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x