स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलने में देर

 

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार की सवा दो लाख से अधिक छात्राओं को प्रोत्साहन राशि फिलहाल नहीं मिल पाएगी। चुनाव आचार संहिता लागू होने और शिक्षा विभाग के पास पर्याप्त धनराशि न होने के कारण भुगतान प्रक्रिया रोक दी गई है। विभाग के अनुसार, अब संभावना है कि राशि का भुगतान नवंबर के बाद ही किया जा सकेगा।

इस योजना के तहत ₹1125 करोड़ की आवश्यकता है, जबकि शिक्षा विभाग ने अभी तक लगभग ₹1000 करोड़ का ही प्रावधान किया है। सितंबर तक करीब दो लाख छात्राओं के खातों में राशि भेजी जा चुकी है, वहीं शेष छात्राओं के लिए वित्त विभाग से अतिरिक्त राशि की मांग की गई है।

योजना का उद्देश्य स्नातक पास छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहायता देना है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि चुनाव के बाद शेष लाभार्थियों को राशि भेज दी जाएगी।

 

“मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक प्रोत्साहन ₹50,000)”

स्नातक प्रोत्साहन योजना ₹50,000 स्कॉलरशिप 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

जिन छात्राओं का आवेदन बार-बार Finalised करने के बाद भी “Finalised No” दिखा रहा है, उन्हें सूचित किया जाता है कि उनके आवेदन में दर्ज की गई कुछ जानकारी आधार कार्ड या संलग्न दस्तावेज़ों से मेल नहीं खा रही है।

यह त्रुटि (गलती या मिसमैच) नाम, जन्मतिथि या अन्य व्यक्तिगत विवरणों में हो सकती है। जब तक यह मिसमैच ठीक नहीं किया जाएगा, आप चाहे कितनी भी बार Finalised करें, आवेदन फिर से “Finalised No” ही दिखाएगा।

कृपया ध्यान दें —
जब तक आपका आवेदन “Finalised Yes” नहीं होगा, वह University Verification के लिए आगे नहीं बढ़ेगा।
अतः सभी छात्राएं अपने विवरणों को ध्यानपूर्वक जाँचें और आवश्यक सुधार शीघ्र करें।

Aadhar Verification:-

अभी तक की जानकारी के अनुसार छात्रा के आधार कार्ड से छात्रा का केवल नाम और डेट ऑफ बर्थ जांचा जाता था, स्नातक पास 50000 राशि के लिए इस बार वेरीफिकेशन (BAAF) के द्वारा किया जाएगा – “बीएएएफ” का तात्पर्य बिहार आधार प्रमाणीकरण फ्रेमवर्क से है, जो भारतीय राज्य बिहार में एक प्रणाली है जो सरकारी योजनाओं के लिए लाभार्थियों को सत्यापित करने के लिए आधार का उपयोग करती है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता बढ़ती है ।

छात्राओं के खाते में तीन से 6 महीने के अंदर राशि प्राप्त होगी यह राशि छात्रा के सभी डाटा वेरिफिकेशन के बाद उनके खाते में क्रेडिट की जाएगी सब प्रथम छात्रा का आवासीय मतलब रेजिडेंट सर्टिफिकेट वेरीफाई किया जाएगा उसके पश्चात उनके नाम उनके पिता का नाम उनकी जन्मतिथि उनका बैंक खाता जांच करने के बाद ही उन्हें लोगिन ईद प्रोवाइड किया जाएगा इसके उपरांत छात्र को लोगों करते हुए अपने फार्म को फाइनलाइज ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा फार्म फाइनलाइज होने के बाद छात्र का फॉर्म स्टेटस वेटिंग फॉर यूनिवर्सिटी अप्रूवल दिखेगा इस आखिरी स्टेज में विश्वविद्यालय वेरीफाई करेगी की छात्रा का Data सही है या नहीं छात्रा ने रजिस्ट्रेशन के वक्त जो मार्कशीट अपलोड किया था उसकी जांचI जाएगा उसके उपरांत फॉर्म को वेरीफाई करते हुए आगे की ओर हेड क्वार्टर में भेज दिया जाएगा LAST स्टेज पर हेड क्वार्टर छात्र का पेमेंट लिस्ट तैयार करेगी और छात्र के खाते में 50000 की राशि क्रेडिट करेगी |

STATUS PAGE VIEW

ALL IMPORTENT LINKS FOR KANYA UTTHAN YOJNA 50K :-

Bihar Awasiya online download DOWNLOAD AAWASIYE
All List of College 2024 COLLEGE LIST CHECK
List of College Course 2024 CHECK NOW
NAME RECORD CHECK IN LIST http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
Apply Direct link Check Now
Form Finalize LINK 👉  FINALIZE AND EDIT FORM
Print Acknowledgement Status Print and View
CHECK STATUS http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
GET ID Password http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
DBT Check (Seeding) CHECK NOW
Join WhatsApp Channel Follow Now On Whatsapp

icon

 

 Final Result Published between 2022-25 (For Student Registration)(Link-2)

Graduation Pass 25000 Form Status Check Session 2018,2019,2020 : –

 

FORM STATUS CHECK LINK E-कल्याण OLD FORM STATUS CHECK LINK
COLLEGE LIST LINK COLLEGE NAME

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x